चंदौली, जून 18 -- चंदौली। जिले में किसान नहरों में पानी नहीं आने से धान की नर्सरी डालने के लिए परेशान हैं। किसान नहरों में पानी छोड़े जाने मांग कर रहे हैं। इसे देखते हुए मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने नरायनपुर पंप कैनाल का भ्रमण किया। वहां उन्होंने गंगा का जलस्तर देखा। सिंचाई विभाग के अफसरों ने उन्हें बताया कि जलस्तर 59.85 मीटर है ऐसे में पंप कैनाल चलाने में दिक्कत आ रही है। जलस्तर सामान्य मानक 60 मीटर से कम है। ऐसे में नरायनपुर पंप कैनाल नहीं चल पा रहे हैं। जल स्तर बढ़ते ही पंप चालू होंगे। इस पर डीएम ने जल स्तर बढ़ते ही नहरों में पानी छोड़ने का निर्देश दिया। केंद्रीय जल आयोग ने नरायनपुर पंप कैनाल के लिए 60.00 मीटर से नीचे एवं भूपौली पंप नगर के लिए 57.00 मीटर से नीचे गंगाका जल स्तर रहने पर पानी की सप्लाई के लिए रोक लगा रखी है। क...