अमरोहा, अगस्त 6 -- गजरौला। गंगा के जलस्तर में तिगरी में 35 सेमी की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। अब 200.65 मीटर गेज पर जलस्तर पहुंच गया है। इसके साथ ही खादर क्षेत्र के ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। बाढ़ खंड के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को बिजनौर बैराज से छोड़े गए 1,74,339 क्यूसेक पानी का असर तिगरी धाम स्थित गंगा में बुधवार को देखने को मिला। बुधवार को गंगा का जल स्तर बढ़कर 200.65 हो गया है। 24 घंटे के भीतर गंगा के जलस्तर में 35 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी हुई है, गंगा का जल स्तर बढ़ने से गंगा किनारे स्थित खादर क्षेत्र के दर्जन भर गांवों के लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं हैं। भले ही तिगरी में खतरे का निशान 202.420 मी है, लेकिन जितना जलस्तर इस समय हो रहा है, वह भी चिंता बढ़ाने लायक है, क्योंकि खादर क्षेत्र के खेतों में कई...