अमरोहा, अगस्त 21 -- बुधवार को गंगा का जलस्तर स्थिर रहा। हालांकि, बाढ़ के पानी से घिरे क्षेत्र के दस से अधिक गांवों की करीब दस हजार की आबादी की परेशानी बरकरार हैं। गांव के रास्ते से लेकर खेत तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। पानी से होकर चारा लाकर पशुओं का पेट भरना मुश्किल साबित हो रहा है। खाद्यान्न समेत अन्य जरूरत के सामानों का लगातार टोटा बना हुआ है। ग्रामीण जल्द से जल्द पानी के घटने की उम्मीद लगाते हुए ईश्वर से अब और पानी न बरसाने की प्रार्थना कर रहे हैं। तिगरी गंगा का जलस्तर मंगलवार को तिगरी में 200.70 मीटर पहुंच गया था। बुधवार को भी गेज इतने ही जल स्तर पर बना रहा। पिछले करीब 20 दिन से शीशोवाली, दारानगर, ढाकोवाली समेत कई गांवों के आसपास बाढ़ के हालात बने हुए हैं। हालांकि, अभी गांवों के अंदर तक पानी नहीं घुसा है, लेकिन गांवों के रास्ते ज...