आगरा, जुलाई 12 -- नरौरा बैराज से शुक्रवार की सुबह गंगा में चार हजार क्यूसेक पानी कम छोड़े जाने के बाद नदी का जलस्तर स्थित बना हुआ है। गंगा किनारे बसे गांवों में ग्रामीणों व पशु पालकों को नदी से दूर रहने के लिए कहा गया है। पशु पालकों को भी पशुओं को नदी किनारे नहीं ले जाने की सलाह दी जा रही है। सावन माह शुरू होने बाद गंगा घाटों पर दुकानदारों को नरौरा बैराज से छोड़े जा रहे पानी की जानकारी दी गई है। शुक्रवार को नरौरा बैराज से गंगा में 74661 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। हरिद्वार व बिजनौर बांधों से भी छोड़े जा रहे पानी में कमी आई है। बारिश का मौसम होने की वजह से नदी इस समय उफान पर बनी हुई है। गंगा के उफान पर होने की वजह से सबसे अधिक दिक्कतें पशु पालकों को हो रही हैं। बारिश की वजह से खेतों में पानी भरा हुआ है। पशु पालक गंगा में बाढ़ की वजह से पशुओ...