हाजीपुर, सितम्बर 10 -- राघोपुर, संवाद सूत्र। गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से राघोपुर प्रखंड के निचले इलाकों के चकसिंगार पंचायत के लंका करारी बरारी, वीरपुर ,राघोपुर पश्चिम रुस्तमपुर पंचायत के हेमतपुर समेत कई गांव में सोमवार की रात्रि में बाढ़ का पानी फैल चुका है। बाढ़ का पानी फैला हुआ देख लोग बाढ़ के खतरा से घबराने लगे हैं। एक पखवाड़ा पहले लोग बाढ़ के पानी से परेशान रहे हैं। वहीं चौथी बार बाढ़ का पानी आता हुआ देख प्रखंडवासी घबराए हुए हैं। पहले ही बाढ़ के पानी से प्रखंड क्षेत्र के हजारों एकड़ में लगा जनर ,मकई, परवल, कद्दू ,साग ,सब्जी आदि फसल बर्बाद हो चुके हैं। सोमवार से ही रुस्तमपुर लोहा पुल से सिक्स लाइन पुल जाने वाली रोड पर एवं चकसिंगार पंचायत के लंका विश्राम टोला जाने वाले रोड पर बाढ़ का पानी ठिहूनाभर भरा हुआ है। जिसे लोगों को आने...