भागलपुर, सितम्बर 11 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव प्रखंड में गंगा के जलस्तर में तीसरी बार बढ़त शुरू हो गई है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। पानी घटने के साथ दियारा क्षेत्र के किसानों के द्वारा दो बार कलाई का बीज खेतों में छिड़काव कर चुके हैं। दो बार गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से डूबने की वजह से किसानों के बीज बर्बाद हो गए। किसानों ने तीसरी बार बीज खेतों में डाला था। मंगलवार से गंगा में हो रही बढ़त से किसानों को मायूसी दिखने लगी है। बीरबन्ना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल और पंचायत समिति सदस्य गंगाधर राज में बताया कि इस बार बाढ़ ने कहर बरपाया है। मिर्च, मक्का समेत अन्य फैसल की खेती पूरी तरह से डूब कर नष्ट हो गया। पानी घटने के साथ कलाई का छिड़काव किए हुए किसानों को चिंता सालने लगी है। तीसरी बार...