बुलंदशहर, अगस्त 6 -- अहार क्षेत्र में गंगा के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो रही है।पिछले तीन दिन में करीब चार फिट की बढ़ोतरी हुई है। जलस्तर बढ़ने के साथ गंगा ने किनारों की ओर कटान करना शुरू कर दिया है। घाट की सीढ़ियों पर बाढ़ का पानी पहुंच गया है। पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश का असर गंगा के जलस्तर में पड़ रहा है। पिछले एक माह से गंगा के जलस्तर में कभी बढ़ोतरी हो रही है तो कभी भारी गिरावट देखने को मिल रही थी। लेकिन पिछले तीन दिन से गंगा के जलस्तर मे बढ़ोतरी हो जाने से गंगा उफान पर आगयी है। गंगा ने बाढ़ का रूप ले लिया है,गंगा के खादर में खड़ी सैकड़ो बीघा फसलें जलमग्न हो गयी हैं। गंगा की धारा घाट की सीढ़ियों पर बह रही है।लगातार जलस्तर बढ़ने से गंगा किनारे कटान हो रहा है। गंगा की मुख्य धारा घाटों की तरफ रुख करें हुए है।गंगा में...