साहिबगंज, जुलाई 15 -- राजमहल, प्रतिनिधि। राजमहल-मानिकचक के बीच चलने वाली फेरी सेवा में मालवाहक ट्रकों सहित भारी वाहनों के परिचालन को सोमवार से बंद कर दिया गया है। हालांकि यात्रियों के लिए फेरी सेवा पहले की तरह ही दिनभर में तीन बार जारी है। यह निर्णय बीते 4-5 दिनों से यहां गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से लिया गया है। यह जानकारी राजमहल घाट प्रबंधक ने दी है। रविवार को भारी वाहनों को लेकर मालवाहक जहाज ने मनिहारी के लिए एक फेरा लगाया था। इसके बाद पूर्ण रूप से इसे बंद कर दिया गया। घाट प्रबंधक ने नगर पंचायत के बैरियर वाले को भी इसकी सूचना देते हुए बड़े वाहनों का प्रवेश फेरी घाट में नहीं कराने की बात कही है। गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण भारी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। गंगा पार जानेवाले यात्रियों के लिए फेरी सेवा तीन टाइम जारी है। मसलन, ...