हापुड़, जुलाई 20 -- उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसका सीधा असर ब्रजघाट के नाविकों की जिंदगी पर पड़ा है। एक ओर जहां गंगा की जलधारा उफान पर है, वहीं दूसरी ओर घाटों पर सवारियों की संख्या कम होती जा रही है। नौका विहार कराकर जीविका चलाने वाले नाविकों के लिए यह समय भारी संकट लेकर आया है। ब्रजघाट के नाविक अब खाली नावों के साथ किनारे बैठे नजर आते हैं। जलस्तर अधिक होने के कारण प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से नौका संचालन पर सख्ती बरती जा रही है। घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और आम लोगों को गहरे जल में जाने से रोका जा रहा है। जिससे नाविकों को न तो सवारी मिल रही है और न ही दैनिक आय का कोई जरिया। स्थानीय नाविक दीपचंद केवट का कहना है हमारी कमाई पूरी तरह से गंगा नदी पर निर्भर है...