हरिद्वार, अगस्त 29 -- भीमगोड़ा बैराज पर बुधवार को दोपहर 3.35 बजे गंगा का अधिकतम जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर 294.00 मीटर रिकॉर्ड हुआ। सुबह गंगा चेतावनी निशान से भी नीचे थी, अचानक दोपहर में जलस्तर बढ़ गया। जिसके बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कियाा और प्रशासन ने लोगों से नदी तट की ओर न जाने और सतर्क रहने की अपील की है। वहीं, मंदिरों और मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर से भी बार-बार घोषणा कर लोगों को सचेत किया जा रहा है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...