संभल, अगस्त 6 -- पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश और बिजनौर व हरिद्वार बैराज से छोड़े गए भारी जलराशि के चलते गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति को देखते हुए गंगा किनारे बसे गांवों और घाटों पर दहशत का माहौल बन गया है। पिछले चार दिनों में लगभग 2.33 लाख क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा गया, जिसका प्रभाव अब निचले मैदानी इलाकों में साफ दिखाई देने लगा है। गुन्नौर क्षेत्र, राजघाट, नरौरा गंगा बैराज, और जुनावई क्षेत्र के गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति की चिंता गहराती जा रही है। प्रशासन और पुलिस की ओर से लगातार घोषणाएं और चेतावनियां दी जा रही हैं कि लोग गंगा के किनारे अंदर गहरे पानी में न उतरें, क्योंकि घाटों के आसपास गड्ढे बन चुके हैं और बहाव तेज है, जिससे डूबने की संभावना बनी हुई है। गंगा घाटों पर झोपड़ियों में रहने वाले पुरोहित व दुकानदार पहले ही अप...