बुलंदशहर, अगस्त 1 -- अनूपशहर। पहाड़ी व मैदानी भागों में हो रही लगातार वर्षा के चलते गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है। बाढ़ का जाह्नवी प्लेटफार्म पर बह रहा है। प्रशासन ने गंगा तटीय बसे गांव के लोगों को सतर्क किया। गुरुवार को गंगा में आई बाढ़ से लगभग एक फिट जल बढ़ जाने से बाढ़ का पानी जाह्नवी प्लेटफार्म पर पहुंच गया। जिससे वहां शाम को होने वाली आरती का स्थान बदलना पड़ा। नगर के मोहल्ला गंगा द्वार में लगभग 20 फुट अंदर तक बाढ़ का पानी घुस आया है। एसडीएम प्रियंका गोयल ने बताया है कि गंगा किनारे बसे अहार, मारकपुर, हसनपुर, कल्याणपुर, सिरोरा, तोरई, बच्ची खेड़ा, शेरपुर आदि गांव के लेखपालों को निर्देशित किया है कि वह गांव के लोगों को सतर्क कर दें। कोई भी व्यक्ति पशुओं को तथा बच्चों को गंगा तट की ओर न जाने दें। अनूपशहर तहसील क्षेत्र में मौजूद बाढ़ चौकियों को...