हापुड़, जून 23 -- गंगा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। ब्रजघाट क्षेत्र में गंगा का जलस्तर 197.08 मीटर तक पहुंच गया है, जिससे गंगा तट के इलाकों में रहने वाले किसानों में चिंता का माहौल बन गया है। बिजनौर बैराज से सोमवार को 26 हजार क्यूसिक पानी का डिस्चार्ज किया गया, जिससे अगले 24 से 48 घंटे में और पानी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। सोमवार को जलस्तर बढ़ने की सूचना मिलते ही ब्रजघाट पर स्थित दुकानदारों में चिंता का माहौल बन गया। घाट किनारे दुकानदार अपने सामान समेटने में जुट गए हैं। कई दुकानदारों ने अस्थायी दुकानों को हटाना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल इन्हीं दिनों में भी इसी तरह जलस्तर बढ़ाता है। वहीं, गंगा तट से लगे गांवों के किसान भी परेशान हैं। किसानों की माने तो खेतों में खड़ी धान की फसल को जलभराव से नुकसान ह...