अमरोहा, सितम्बर 8 -- हसनपुर, संवाददाता। गंगा का जलस्तर बढ़ने से 30 से अधिक गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। खाद्य पदार्थों के संग पशुओं के लिए हरे चारे की किल्लत भी बनी हुई है। गंगा के टापू पर बसे गांव गंगा नगर व सिरसा की मढ़ैया के घरों व रास्तों पर भी पानी भरा हुआ है। आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को तहसील प्रशासन ने सिरसा की मढैया के बीस परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था। क्षेत्र के गांव गंगानगर, सतेड़ा व सिरसा गुर्जर की मढैया गंगा के टापू पर बसे हुए हैं। उधर, मेहम्दाबाद, कांकाठेर, कासमाबाद, कबीरपुर, धोरिया, दयावली खालसा, चक की मढैया, सतेड़ा, गंगाचोली, श्यामपुरी, पिपलौती कला, पिपलौती खुर्द, सिरसा गुर्जर, महमूदाबाद, गुर्जर वाला महरपुर, बुड्डा व चकफेरी तथा वंशी वाला महरपुर, शहबाजपुर गुर्जर, देहरी गुर्ज...