संभल, अगस्त 8 -- गुन्नौर। गुन्नौर क्षेत्र के बबराला घाट, राजघाट और नरौरा गंगा बैराज में जलस्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। गंगा का पानी अब खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है। गंगा में बढ़ते जलस्तर की वजह से गंगा किनारे बसे गांवों में पानी ने दस्तक दे दी है। जिसकों लेकर ग्रामीणों में दहश्त का माहौल बना हुआा है। हालाकि प्रशासन द्वारा पूरे इंतेजाम किए गए हैं। गुरुवार को नरौरा गंगा बैराज पर जलस्तर में भारी इजाफा देखा गया। वहीं राजघाट पर भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बीते दो दिनों में हरिद्वार और बिजनौर बैराज से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी के कारण गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नहर विभाग और जल शक्ति विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यदि यह सिलसिला यूं ही जारी रहा। तो कुछ ही दिनों में गंगा किनारे बसे गांवों में बाढ़ आ सकती है। गंगा किनारे...