भागलपुर, जुलाई 18 -- सुल्तानगंज (भागलपुर), निज संवाददाता। श्रावणी मेला में कांवरियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार शाम चार से गुरुवार शाम चार बजे तक कुल 82 हजार 274 कांवरियों ने सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा घाट से जल उठाया। इसके अतिरिक्त आठ महिला सहित 688 डाक बम भी बाबाधाम के लिए रवाना हुए। इधर, गुरुवार को सुल्तानगंज में गंगा के जलस्तर में और बढ़ोतरी हो गई है। अब कांवरियों को सीढ़ी घाट की पक्की सीढ़ी पर ही स्नान की सुविधा मिल रही है। कांवरियों को कच्ची घाट में स्नान नहीं करना पड़ रहा है। अजगैवीनाथ मंदिर के भी चारों ओर पानी भर गया है। कई कांवरिया मंदिर के पास बनी सीढ़ियों पर भी स्नान कर जल भर रहे हैं। कांवरियों का उत्साह चरम पर है। प्रतिदिन हजारों की जत्था में कांवरिया ट्रेन और बसों से उतर रहे हैं। सुल्तानगंज में श्रावणी मेला बाजार...