गंगापार, जुलाई 10 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा में जलस्तर बढ़ने के साथ ही तटीय इलाके के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों में भय व दहशत है। हर साल गंगा की बाढ़ इन गांवों के तमाम मकान गंगा में समाहित हो जाते हैं। मांडा क्षेत्र के डेंगुरपुर, महेवा कला, बामपुर, चौकठा नरवर आदि तमाम गांव गंगातट पर बसे हुए हैं। हर साल गंगा में बाढ़ आने पर इन गांवों के तमाम मकान गंगा में समाहित हो जाते हैं। चौकठा नरवर व डेंगुरपुर गांव में गंगातट पर पत्थर का बांध बनाने का काम अभी तक अपूर्ण है जिससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है। पिछले पांच छह वर्षों में उमापुर कला, नरवर चौकठा आदि गांवों के तट पर बसे दर्जनों मकान गंगा में समाहित हो चुके हैं। बामपुर ग्राम पंचायत की गंगा तट पर स्थित लगभग दो सौ बीघे काश्तकारों की जमीन गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा में डूब जाने से तमाम ...