गाजीपुर, जुलाई 12 -- गाजीपुर (गहमर)। गंगा के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। गहमर तथा आसपास के इलाके के लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है। गंगा के रौद्र रूप को देखकर लोग भयभीत हो गए हैं। स्थानीय गांव के नरवा घाट पर गंगा का पानी घाट की सीढ़ियों को अपने आगोश में लेने लगा है। वहीं गंगा में लगा पश्चिमी पम्प कैनाल जलस्तर में रोज वृद्धि एवं जलकुंभी के साथ खरपतवार आने से बन्द हो गया है जिससे किसानों के सैकड़ो एकड़ खेती पानी के अभाव में प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का कहना था कि जलस्तर में इसी तरह वृद्धि हुई तो गंगा पार दीयर क्षेत्र बहुत जल्दी डूब जाएगा। गांव के सोझवा घाट, बाघनारा घाट, मठिया घाट एवं पंचमुखी घाट की सीढ़ियों पर पानी चढ़ जाने से दुश्वारियां बढ़ने लगी हैं। गांव के प्रसिद्ध नरवा घाट की सीढ़ियों पर काफी ऊपर तक पानी च...