मेरठ, अगस्त 15 -- हस्तिनापुर : पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बरसात के कारण खादर क्षेत्र के ग्रामीण पूरी तरह चिंतित नजर आ रहे हैं। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया हुआ है। जिससे फिर से गंगा का जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। बरसात का हर दिन खादर क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत लेकर आता है और समय का हर क्षण उनको चिंतित करता है। अब पिछले कई दिनों से हो रही बरसात के कारण उन्हें चिंता सता रही है कि कहीं दोबारा से गंगा का जलस्तर ना बढ़ जाए। क्योंकि पिछले सप्ताह अचानक गंगा का जल स्तर बढ़ने से गंगा का तटबंध टूट गया था और खादर क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे। वहीं इन गांव में पानी भरने से लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया था। ग्रामीण सुंद...