बिजनौर, अगस्त 20 -- गंगा का जलस्तर बढ़ने से सलेमपुर-जलीलपुर मार्ग पर पानी भरने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गईं। गंगा नदी के जलस्तर में निरंतर वृद्धि से सलेमपुर-जलीलपुर मार्ग पर पूरी तरह से पानी भर गया है। मार्ग डूब जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर रास्ते पर चल रहे हैं। आसपास के गांवों सलेमपुर, खादर, ढोलनपुर, फैजीपुर, महमूदा, बलिया, नंगली, सीकरी और विजयनगर आदि में जलभराव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। राम, मनीराम, बिसंबर, राजपाल, रघुवीर नरेश, जोगिंदर, रामनाथ शीशराम, प्रवीण आदि के घर में पानी भर आया है। कुछ लोग घर से बेघर हो गए। पशुओं के लिए चारे की बहुत बड़ी समस्या बन गई है। ग्रामीणों के घरों में पानी घुसने से लोग मजबूर होकर छतों पर शरण लिए हुए हैं। पशुओं के चारे और पानी की भी भारी समस्या खड़ी हो गई ...