बुलंदशहर, अगस्त 2 -- वर्षा के चलते गंगा के जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गंगा के जलस्तर में लगातार पानी बढ़ने से स्नान घाटों की सीढ़ियां जलमग्न हो गई है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही मानसूनी वर्षा का प्रभाव गंगा में देखने को मिल रहा है। विगत दो दिनों से लगातार जल की बढ़ोतरी होने से बाढ़ का पानी तेजी के साथ बह रहा है। बाढ़ का पानी ने जाह्नवी प्लेटफार्म, लाल महादेव घाट समेत सभी गंगा स्नान के घाटों की सीढ़ियों को जलमग्न कर दिया है। जिससे गंगा स्नान व पूजा करने वाले श्रद्धालु बाढ़ के पानी में होकर घाट पर पहुंचकर गंगा स्नान कर रहे हैं। इस वर्ष गंगा के जलस्तर कई बार उतार-चढ़ाव हुआ है। गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि की संभावना व्यक्त करते हुए एसडीएम प्रियंका गोयल ने गंगा किनारे बसे गांव के लेखपालों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। तहसील क्षेत्...