संभल, अगस्त 12 -- पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही झमाझम बारिश के चलते गंगा नदी उफान पर है। गंगा का जलस्तर खतर के निशान से थोड़ा ही नीचे है। जिससे गुन्नौर तहसील क्षेत्र के कई गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर गए हैं। कई गांवों में पानी गलियों और पंचायतघरों तक पहुंच चुका है। वहीं खेतों में खड़ी मक्का, बाजरा और धान जैसी फसलें जलमग्न हो चुकी हैं। जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। हालाकि जिला प्रशासन अलर्ट है। गुन्नौर तहसील क्षेत्र के बझांगी गांव में हालात सबसे गंभीर हैं। गांव के गलियों में बाढ़ का पानी भर गया है और गांव चारों ओर से पानी से घिर चुका है। पंचायतघर तक पानी पहुंचने से स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर मिट्टी डालकर पानी का रोकने का प्रयास कर रहे हैं। रघुपुर पुख्ता और उदिया नगला गांव मे...