प्रयागराज, जुलाई 2 -- प्रयागराज। प्रयागराज में गंगा और यमुना में बढ़ रहे जलस्तर का प्रभाव निर्माणाधीन परियोजनाओं पर पड़ना शुरू हो गया है। राम वन गमन मार्ग पैकेज तीन के अंतर्गत शृंग्वेरपुर धाम में गंगा पर बने रहे सिक्स लेन पुल के निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। 1200 मीटर लंबाई के पुल पर 22 पिलर बनाए जा रहे हैं। 11 पिलर जलस्तर से प्रभावित होते ही पीडब्ल्यूडी के राष्ट्रीय मार्ग खंड के अधिकारियों ने कार्य को बंद करने का निर्णय लिया है। पिछले पांच दिनों से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा था। 29 जून को विभागीय अधिकारी निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे तो पांच पिलर के आसपास पानी पहुंच गया था। जहां पर 30 जून की सुबह कार्य को रोक दिया गया था। खंड के सहायक अभियंता अमित सिंह ने बताया कि मंगलवार को छह और पिलर के कार्यों को रोकना पड़ा है। अब कम से कम तीन...