मुंगेर, अगस्त 6 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर में गंगा का जलस्तर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक स्थिर रही। लेकिन शाम छह बजे से फिर से जलस्तर में वृद्धि होना शुरू हो गया। अबगंगा नदी का जलस्तर डेंजर लाइन से महज 26 सेंटीमीटर दूर रह गई है। जिले में गंगा नदी का जलस्तर सुबह सात बजे जहां 39.4 सेंटीमीटर था, वहीं 10 बजे 39.5 तथा दो बजे 39. 5 सेंटीमीटर पर स्थिर रही, शाम छह बजे से जलस्तर में फिर से वृद्धि शुरू हो गई है। मुंगेर में गंगा नदी का जलस्तर 39.33 मीटर है, जो अब महज 26 सेंटीमीटर रह गया है। उधर जिले के निचले इलाकों में जल वृद्धि से त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है। प्रभावित लोग अपने मवेशियों के साथ ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर है। ---- प्रभावित लोगों को करना पड़ रहा कई तरह की परेशानियों का सामना: भले ही मंगलवार की सुबह से गंगा नदी क...