भागलपुर, अगस्त 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले में गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। इससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से पानी तेजी से निकल रहा है। मंगलवार शाम सात बजे भागलपुर में गंगा के जलस्तर में 19 सेंटीमीटर की कमी आई। शाम सात बजे भागलपुर में गंगा का जलस्तर 33.28 मीटर रिकॉर्ड किया गया। जो खतरे के निशान 33.68 मीटर से 40 सेंटीमीटर कम था। वहीं जलस्तर अभी भी वार्निंग लेवल यानी चेतावनी बिंदु 32.68 मीटर से 60 सेंटीमीटर ऊपर है। इस कारण गंगानदी से सटे निचले इलाकों में अभी भी पानी फंसा हुआ है। बुधवार को भागलपुर और कहलगांव में जलस्तर में 20 सेंटीमीटर की कमी आ सकती है। शहर से सटे दियारा में बसे शंकरपुर व रत्तीपुर बैरिया पंचायत के घरों में घुटना भर पानी भरा हुआ है। गांव जाने का रास्ता अभी बाधित है। जैसे ही जलस्तर चेतावनी बिंदु के नीचे आएगा। निच...