उन्नाव, अगस्त 11 -- उन्नाव। पहाड़ों पर हुई बारिश के कारण गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु पर कर गया। कई गांवों में किसानों की फसले पूरी तरह नष्ट हो गई, वहीं कई गांवों का संपर्क मार्ग टूट गया। बाढ़ के कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 17 सेमी बढ़ोत्तरी के साथ रविवार शाम छह बजे गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु पार करके 112.160 मीटर पर पहुंच गया। इससे कटरी क्षेत्र के गांवों में हालात भयावह होने शुरू हो गए। परियर क्षेत्र में घरों के बाहर तक पानी पहुंच गया। वहीं सफीपुर व फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में रास्तों के ऊपर से पानी का बहाव शुरू हो गया है। इससे ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित होने लगा है। जिला प्रशासन ने बाढ़ की आशंका को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सदर तहसील क्षेत्र के देवीपुरवा, मानाबंगला, बाबूबंगला, मरौं...