बिजनौर, सितम्बर 22 -- गंगा का जलस्तर काफी कम हो गया है, लेकिन इसके बावजूद गंगा का रौद्ररूप जारी है। गंगा की धार रावली तटबंध पर लगातार कटान कर रही है। जिससे सिंचाई विभाग की परेशानी बढ़ती जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गंगा की धार ने तटबंध को करीब एक किमी तक कटान कर दिया है। सिंचाई विभाग पत्थरों की ठोकर बनाकर कटान रोकने के लिए पूरे जोर लगा रहा है। हालात देखकर विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड में हैं और कटान रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सोमवार को जलस्तर में कमी आने से गंगा की धार की रफ्तार धीमी हो गई है। लेकिन धारा का दबाव तटबंध पर पूरी तरह बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रावली साइड पर गंगा तटबंध पर तेजी से कटान कर रही है। नये तटबंध को बचाने में जुटे सिंचाई विभाग के अधिकारी अब नये स्थान पर हो रहे कटान को रोकने के लिए पू...