अमरोहा, जुलाई 3 -- तिगरी गंगा का जलस्तर बुधवार को दूसरे दिन घट गया। हालांकि, तिगरी में पुजारियों की झोपड़ी अभी भी डूबी हुई हैं। गंगा की तलहटी के खेतों में फसलें जलमग्न हैं। किसानों को खेतों से हरा चारा लाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजनौर बैराज से पानी छोड़े जाने व बरसात के चलते गंगा का जलस्तर ब्रजघाट में मंगलवार को 30 सेमी बढ़कर 200.20 सेमी पर पहुंच गया था। गंगा खतरे के निशान 202 सेमी की ओर बढ़ने से आसपास के गांवों में लोगों में खलबली मच गई थी। गंगा किनारे दारानगर, शीशोवाली, ढाको वाली समेत 15 से ज्यादा गांवों में रहने वाले लोगों की बाढ़ को लेकर चिंता बढ़ गई थी। बाढ़ खंड के अफसरों के मुताबिक बुधवार को जल स्तर करीब 30 सेमी कम हो गया है। हालांकि, तिगरी में पुजारियों की झोपड़ी अभी भी पानी में डूबी हुई हैं। ब्रजघाट व तिगरी म...