चंदौली, जुलाई 23 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। पिछले कई दिनों से गंगा में लगातार जलस्तर बढ़ने के बाद इधर कई दिनों से धीमी गति से पानी घट रहा है। इससे घाट किनारे मिट्टी और कीचड़ जमा होने से काफी मुश्किल हो रही है। सबसे अधिक परेशानी बलुआघाट पर हो रही है। वहां घाट पर काफी मिट्टी जमा होने से शव दाह के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। गंदगी से घाट तक पहुंचना कठिन हो रहा है। इधर चार दिनों से लगातार दो सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से पानी घटने से लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन घाट किनारे वालों की दुश्वारियां बढ़ गई है। बलुआघाट, टांडाकला सहित अन्य घाट किनारे मिट्टी और कीचड़ जमा होने से नियमित स्नान करने वालों को दिक्कत हो रही है। वहीं शव लेकर आने वालों को परेशानी हो रही है। बलुआघाट पर गंगा आरती का काम भी ठप हो गया है। गगा का पानी घटने से तटवर्ती गांव...