उन्नाव, नवम्बर 26 -- उन्नाव। जाजमऊ से शुक्लागंज तक मार्जिनल बांध के हजारों मकान बाधक बने हैं। ऐसे में गंगा का जलस्तर घटने के बाद क्षेत्र में और मकान निर्माण का सिलसिला तेज हो गया है। रोक के बावजूद लगातार निर्माण कार्य जारी है। गंगा नदी की बाढ़ से शुक्लागंज (गंगाघाट) की करीब ढाई लाख आबादी को हर साल मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं। लोगों को मुश्किलों से बचाने के लिए पूर्व सांसद व तत्कालीन सपा विधायक दीपक कुमार की मांग पर वर्ष 2016 में शासन ने जाजमऊ पुल से शुक्लागंज की बस्ती तक पांच किलोमीटर लंबा मार्जिनल बांध बनाए जाने स्वीकृति दी थी। केंद्रीय जल संसाधन विकास एवं गंगा बाढ़ नियंत्रण मंत्रालय ने छह मार्च 2017 को राज्य सरकार को मार्जिनल बांध निर्माण को वित्तीय वर्ष 2018-19 तक पूरा कराने के निर्देश दिए और 134 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। निर्माण के लिए शा...