अलीगढ़, अगस्त 10 -- दादों के सांकरा क्षेत्र में आबादी के करीब व खेतों में पहुंचा, मार्ग पर भी पानी आया, सांकरा गंगा में 31 हजार 676 क्यूसैक पानी में बह रहा n नरौरा बैराज से गंगा में 2 लाख 81 हजार 676 क्यूसेक पानी छोड़ा गया n श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज, सांकरा व सीसई स्थित इंटर कॉलेज में बाढ़ चौकी बनाई n बाढ़ग्रस्त गांवों के ग्रामीण व पशुओं को बाढ़ चौकियों में रहने की व्यवस्था दादों, संवाददाता। अलीगढ़ में शनिवार को गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। नदी से सटे क्षेत्र में खेतों में पानी भर जाने से किसानों की फसल डूब गई है। यहां से गुजरने वाले सड़क मार्ग पर भी पानी आ गया है। आशंका है कि अगर जलस्तर बढ़ा तो आबादी तक पानी पहुंच सकता है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। लेखपालों क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों को समझा रहे...