प्रयागराज, अगस्त 9 -- प्रयागराज। गंगा के बढ़े जलस्तर के कारण एक सप्ताह से अधिक समय से बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन नहीं हो पा रहा है। शनिवार को जब जलस्तर कम हुआ तो मंदिर परिसर में सफाई शुरू कर दी गई है। मंदिर के भीतर पम्पिंग सेट लगाकर पानी को बाहर की ओर फेंका जा रहा है। जिससे जल्द ही दर्शन पूजन फिर शुरू होगा। जलस्तर बढ़ने के कारण बीते 29 जुलाई से मंदिर में दर्शन पूजन बंद है। अब सफाई के बाद उम्मीद है कि जल्द ही पूजन शुरू हो जाएगा। मंदिर में दर्शन पूजन बंद होने के दौरान बजरंग बली की एक छोटी प्रतिमा बाहर रखी जाती है। जहां प्रतीकात्मक रूप में दर्शन होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...