कन्नौज, सितम्बर 13 -- कन्नौज, संवाददाता। इन दिनों जिले के कटरी इलाके में क्षेत्र के कई गांव कटरी अमीनाबाद घिम्मापुर्वा, पीकापुर्वा, मदारीपूर्वा, गंगूपूर्वा, पटीयन, ढोगरपुर और जुकैया आदि भीषण बाढ़ की चपेट में हैं। जहां ग्रामीणों को जीवन यापन के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि गंगा का जलस्तर घटना शुरू हुआ है। बावजूद इसके पीड़ितों के समक्ष सबसे बड़ी समस्याएं साफ पेयजल की कमी, भोजन की अनुपलब्धता, चिकित्सा सुविधाओं का अभाव और पशुओं के लिए चारे की कमी हैं। कई घरों में पानी भर जाने से लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं, जिससे बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। एसे में मंत्री असीम अरुण ने कई गांवों में जाकर राहत शिविरों में पीड़ितों को भोजन सामग्री, दवाएं एवं अन्य जरूरी सामान वितरित किया। जिले में बाढ़ पीडि़तों की मदद ...