बिजनौर, अगस्त 21 -- बालावाली में गंगा कटान से दिखी गैस पाइप लाइन की जानकारी होते ही तहसील प्रशासन और तेल डिपो विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने गहनता से जांच की। जांच से जिलाधिकारी बिजनौर को अवगत कराने की बात कही और कटान रोकने को हरसंभव प्रयास जारी रखने की बात कही। मंगलवार को गंगा ने रेलवे पुल के समीप बने रपटे को कटान कर क्षतिग्रस्त करने के बाद पुरानी कांच फैक्ट्री के आम के बाग व किसानों की जमीन के साथ साथ फसलों को बहा ले जा रही है। गंगा कटान के कारण पानीपत रिफाइनरी से नजीबाबाद तेल डिपो को जमीन में गहराई तक दबाई गई पाइप लाइन भी साफ दिखाई पड़ रही है। गंगा जिस जगह कटान कर रही है वहां से मात्र लगभग 500 मीटर की पर रेलवे स्टेशन बालावाली है। हिन्दुस्तान अखबार ने शीर्षक 'बालावाली में गंगा कटान से साफ दिखने लगी पाइप लाइन से खबर को प्रमुखता से प...