आरा, जनवरी 13 -- -गांगी नदी के दोनों किनारों के सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया -जिला गंगा समिति की बैठक में नदियों के संरक्षण पर फोकस आरा, हमारे संवाददाता। जिला गंगा समिति की बैठक में डीएम तनय सुल्तानिया ने बताया कि जिले से होकर बहने वाली गंगा नदी और इसकी सहायक नदियों में मृत पशु व कचरा फेंकने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही गांगी नदी के दोनों किनारे के सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला गंगा समिति की बैठक में नदियों के संरक्षण पर मुख्य रूप से फोकस किया गया। इस दौरान नदियों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इस दौरान नगर निगम को संबंधित विभाग को एसटीपी का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। जिले के विभिन्न घाटों पर जलस्तर मानक बोर्ड जल्द लगाने का...