हरदोई, अगस्त 13 -- सांडी। बांधों से लगातार छोड़े जा रहे पानी से गंगा और रामगंगा की सहायक नदियां उफान पर हैं। उफनाई गंगा ने आसपास के क्षेत्रों की फसलें डुबोनी शुरू कर दी हैं। उमरौली, जैतपुर, लालपुर, जिगनी, चौगवां, मंसूरपुर, भदार, श्रीमऊ, कुचिला, विजना, नोनखारा, कसहा, टपुआ गांव समेत नीलम नाले के किनारे के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसना शुरू हो गया है। इससे ग्रामीणों में दहशत है। रामगंगा की सहायक गम्भीरी नदी का पानी कन्नौज मार्ग पर भदार और श्रीमऊ के बीच सड़क पर चढ़ गया है। वाहन चालक जान जोखिम में डालकर गुजरने को मजबूर हैं। श्रीमऊ के नंगपुरा में भी रामगंगा का पानी भरने लगा है। कई गांवों के पास पानी जमा होने से घरों में घुसने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि पिछले दो दिनों से गर्रा नदी का जलस्तर घटने से उसके किनारे बसे गांवों को राहत मिली है, लेकिन...