गंगापार, जुलाई 19 -- टोंस नदी उफान पर है। मेजा के अमिलया खुर्द, इसौटा, कोना सहित विभिन्न गांवों के नीचले इलाके में नदी का पानी पहुंच गया है। बाढ़ का पानी बस्ती के निकट पहुंच जाने से लोग भयभीत हैं। ईसौटा, मई पताई गांव तक जाने वाली सड़क पर टोंस नदी का पानी भर गया है, जिससे इन गांवों के लोगों का कोहड़ार बाजार से संपर्क टूट गया है। कोहड़ार के विभिन्न इंटर कॉलेजों पढ़ने वाले इसौटा, मई पताई गांव के स्कूली बच्चे सड़क के बीच पानी भर जाने से स्कूल नहीं जा सके हैं। बाढ़ की वजह से बिजली व पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। निचले इलाके में स्थापित हैंडपंप पानी में डूब गए हैं, जो बचे हैं, उन पर पानी भरने वालों की भीड़ जुट रही है। उधर समहन के अमिलिया रास्ते पर बनाई गई पुलिया पर बाढ़ का पानी एक दो दिन में भर सकता है। उधर गंगा नदी का पानी बढ़ रहा है। जिससे परवा, म...