गंगापार, जुलाई 20 -- गंगा व टोंस का पानी घटने लगा है, जिससे गंगा व टोंस के तटवर्ती गांवों के लोग राहत महसूस करने लगे हैं। इसौटा जाने वाली सड़क पर पहुंचा पानी धीरे-धीरे नीचे खिसक रहा है, जिससे इस रास्ते से आवागमन करने वाले लोगों में खुशी है, रास्ता बन्द हो जाने से इसौटा, मई, पताई, शाहपुर सहित विभिन्न गांवों के लोग मेजा ऊर्जा निगम के रास्ते से चक्कर लगाकर कोहड़ार बाजार पहुंच रहे थे। इससे उन्हें घंटों का सफर तय करना पड़ रहा था। इसौटा गांव के राजेश कुमार निषाद ने बताया कि टोंस नदी की बाढ़ से चारों ओर गांव के पास पानी ही पानी दिखाई दे रहा था, अब राहत मिल जाएगी। कोना गांव के विनय शुक्ल ने बताया कि उनके गांव के तीन ओर पानी ही पानी रहा, गांव की आधी बस्ती के लोग टोंस में बाढ़ देखे परेशान रहे कि अब उनके घर का सामान कहां ले जाना पड़ेगा। उधर समहन के बलुहा...