कटिहार, जून 28 -- कटिहार, एक संवाददाता गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ाने का सिलसिला जारी है । शुक्रवार को भी गंगा नदी के जलस्तर में मनिहारी के रामायणपुर और बरारी के काढ़ागेला घाट में दो से 12 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि कोसी नदी के जलस्तर में 8 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है । वही महानंदा नदी का जलस्तर साथ अलग-अलग जगह पर घट गया है । नदियों के घटते बढ़ती जलस्तर को देखते हुए अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर चौकसी बरतने का आदेश दिया गया है । बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर रामायणपुर में 23.36 मीटर से 2 सेंटीमीटर बढ़कर 23.38 पर तथा बरारी प्रखंड के काढ़ागोला में 25 मीटर से 12 सेंटीमीटर बढ़कर 25.12 मीटर पर बढ़ रही है । उन्होंने कहा कि कोसी नदी का जलस्तर कुर्सेला रेलवे ब्रिज ...