उन्नाव, अक्टूबर 11 -- बिछिया। मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे से तीन गाय नीचे गिर गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पशु चिकित्साधिकारी को सूचना देने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवा दफन कराया। नेवरना गांव के निकट अंडरपास के पास एक्सप्रेस-वे पर असुरक्षित कट है। एक्सप्रेस-वे पर चढ़ीं तीन गाय कट से नीचे गिर पड़ीं। इससे तीनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे अचलगंज इंस्पेक्टर राजेश पाठक ने मौके पर पहुंच कर जांचकर पशु चिकित्साधिकारी रेनू सचान को सूचना दी। पशु चिकित्साधिकारी ने तीनों गाय का पोस्टमार्टम कर दफनवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...