बिजनौर, नवम्बर 4 -- बिजनौर। गंगा एक्सप्रेस-वे के प्रस्तावित मार्ग को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा भी गंगा एक्सप्रेस-वे को बिजनौर से निकालने के समर्थन में आ गई है। सपा सांसद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि गंगा एक्सप्रेस-वे का मार्ग जनपद बिजनौर से होकर निकाला जाए, ताकि जिले के विकास को नई दिशा मिल सके। मुरादाबाद से सपा सांसद रूचिवीरा ने प्रदेश के सीएम को भेजे पत्र में कहा है कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि एक्सप्रेस-वे का नया मार्ग अब बिजनौर से होकर नहीं गुजरेगा, जिससे बिजनौर जिले के लोगों में असमंजस और निराशा का माहौल है। इस संबंध में कई स्थानीय नागरिकों, किसानों और व्यापारियों ने उनसे संपर्क...