बिजनौर, अक्टूबर 7 -- चांदपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गंगा एक्सप्रेस-वे बिजनौर से होकर गुजरने को लेकर नगर के डाकखाने से एक हजार पोस्ट कार्ड खरीदकर गंगा एक्सप्रेस-वे व गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे हैं। उन्होंने डाकखाने में एक हजार और पोस्ट कार्ड भिजवाने की मांग उठाई है। बताया की सरकार से बिजनौर जनपद में एक कृषि यूनिवर्सिटी कृषि विज्ञान केंद्र बनवाने गन्ना मूल्य बढ़ोतरी करने व गंगा एक्सप्रेस-वे बिजनौर से होकर निकलवाने की मांग रखी है। इस मौके पर रामपाल, महिपाल,आसिफ सिद्दीकी, इमरान खान, अनुज त्यागी, नामित त्यागी, सतीश शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...