बिजनौर, अक्टूबर 13 -- रविवार को शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने बिजनौर में गंगा एक्सप्रेस-वे की मांग को लेकर उत्तराखंड के कोटद्वार स्थित श्री सिद्धबली बाबा श्री हनुमान जी के दर्शन कर उनसे क्षेत्रवासियों के साथ मन्नत मांगी कि गंगा के प्रथम प्रवेश द्वार उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर से ही गंगा एक्सप्रेस-वे निकाला जाए जिससे जनपद बिजनौर में विकास और रोजगार की संसाधन बिजनौर वासियों को प्राप्त हो और साथ ही जनप्रतिनिधियों को इतनी शक्ति दे की व क्षेत्र के विकास के लिए सद्बुद्धि से कार्य करें और बाबा की कृपा सदैव बिजनौरवासियों पर बनी रहे, यदि बिजनौर से गंगा एक्सप्रेस-वे निकाल कर जाएगा तो चौधरी वीर सिंह जनपद बिजनौर शिवसेना के पदाधिकारी के साथ सिद्धबली पीठ पर आभार व्यक्त करने व 51 किलो लड्डू का प्रसाद चढ़ाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...