बिजनौर, अक्टूबर 4 -- किसान नेता दिगम्बर सिंह ने कहा कि यूपी में सबसे पहले माँ गंगा का स्वागत यूपी की धरती करती है। गंगा एक्सप्रेस वे पर बिजनौर का हक है। बिजनौर को गंगा एक्सप्रेस वे मिलना चाहिए। गंगा एक्सप्रेस वे बिजनौर लाने को मुख्यमंत्री को एक लाख पोस्ट कार्ड भेजे जाएंगे। पोस्टकार्ड पर गंगा एक्सप्रेस वे और गन्ने के दाम बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री से करें। शनिवार को अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने कहा कि बिजनौर के विकास और रोजागर के लिए बिजनौर से गंगा एक्सप्रेस वे निकाला जाना बेहद जरूरी है। अगर जरूरत पड़ी तो गंगा किनारे पदयात्रा निकाली जाएगी और भूख हड़ताल से भी पीछे नहीं हटेंगे। जनपद से दूर हो रहे एक्सप्रेस-वे को वापस लाने के लिए फिर मुहिम चलाई जाएगी। भाकियू अराजनैतिक पोस्ट कार्ड भेजने क...