संभल, जून 21 -- गंगा एक्सप्रेस-वे पर हरियाली बढ़ाने और बारिश में मिट्टी के बहाव को रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। एक्सप्रेस-वे के दोनों किनारों पर घास लगाई जा रही है, ताकि आसपास का वातावरण हरा-भरा रहे और बारिश के दौरान मिट्टी धुले नहीं। घास की नमी को बनाए रखने और तेज धूप से बचाव के लिए हरी घास के ऊपर जाल बिछाई जा रही है, जिससे घास जल्दी न सूखे और जड़ें मजबूत बनें। यह हरा जाल दूर से ही बच्चों व लोगों को आकर्षित कर रही है। गंगा एक्सप्रेस वे का कार्य इन दिनों तेजी से किया जा रहा है। निर्माण कार्य के बाद सड़क के दोनों तरफ मिट्टी के बहाव को रोकने के लिए हाईवे के दोनों किनारों पर घास लगाई जा रही है जबकि ऊपर सड़क के बीच में भी पौधे लगा दिए गए हैं। बारिश होने पर इन पौधों पर अब हरी पत्तियां लगने लगी हैं। किनारों पर लगाई गई घाय के ऊपर हर...