अमरोहा, मई 23 -- सैदनगली थाना क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे पर टायर पंचर होने के बाद ट्रैक्टर-ट्राली लोहे की रेलिंग से टकरा गई। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली सवार 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी की। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव पंडकी निवासी प्रमोद कुमार अपना ट्रैक्टर ट्राली लेकर कोतवाली क्षेत्र के गांव रूखालू किसी गमी में शामिल होने जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली में करीब 20-25 महिला-पुरुष सवार थे। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली सैदनगली थाना क्षेत्र में गांव हाजीपुरा तरारा के पास गंगा एक्सप्रेसवे पर पहुंची कि अचानक ट्रैक्टर के टायर में पंचर हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर गंगा एक्सप्रेसवे पर लगी ग्रिल से जा टकराई। गनीमत रही की ट्रैक्टर ट्राली एक्सप्रेसवे से नी...