संभल, जून 3 -- गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही सीडीएस इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी ने सोमवार को पुलिस को शिकाती पत्र दिया। जिसमें कहा कि स्थानीय किसानों की गतिविधियों के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नजदीकी गांवों के किसानों द्वारा एक्सप्रेसवे के निर्माणाधीन रोड पर मक्का फैलाकर सुखाया जा रहा है। जिससे न केवल निर्माण कार्य बाधित हो रहा है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि किसानों द्वारा रोड पर मक्का फैलाने के साथ-साथ कई स्थानों पर ट्रैक्टर खड़े कर दिए गए हैं। यही नहीं, महिलाएं और बच्चे भी रोड पर घूमते नजर आ रहे हैं। इस स्थिति में निर्माण कार्य में लगे भारी वाहन सुचारू रूप से नहीं चल पा रहे हैं। जिससे प्रोजेक्ट की गति प्रभावित हो रही है। निर्माणाधीन रोड के बीचोंबीच बनाए गए मिडियन में लगाए गए पौधे पानी न मिलने के कारण स...