शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विधायक हरि प्रकाश वर्मा, एसपी राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डा. विपिन कुमार मिश्र, सीडीओ डा. अपराजिता सिंह,एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार वायु सेना के अधिकारी मुदित माथुर सहित अन्य अधिकारियों के साथ 2 मई को गंगा एक्सप्रेस-वे पर होने वाली फ्लाइट शो की तैयारी के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। डीएम ने बैठक में बेरी कटिंग, फेंसिंग, लाइट एवं सीसीटीवी सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियों को 28 अप्रैल तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिए कि अभियान चला कर हवाई पट्टी के 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में अच्छे से साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। नो फ्लाई जोन भी घोषित किया जाए, इस...