संभल, जून 20 -- गंगा एक्सप्रेस-वे पर हरियाली बढ़ाने और वर्षा ऋतु में मिट्टी के बहाव को रोकने के लिए विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं। एक्सप्रेस-वे के दोनों किनारों पर घास लगाई जा रही है, ताकि आसपास का वातावरण हरा-भरा रहे और बारिश के दौरान मिट्टी धुले नहीं। घास की नमी को बनाए रखने और तेज धूप से बचाव के लिए घास के ऊपर ग्रीन नेट बिछाई जा रही है, जिससे घास जल्दी न सूखे और जड़ें मजबूत बनें। यह ग्रीन नेट दूर से ही लोगों को आकर्षित कर रही है। शुक्रवार को मौसम सुहाना रहा तो बच्चे भी इन हरे मैदानों और ग्रीन नेट पर खेलने पहुंच गए, जिससे यह क्षेत्र मानो किसी पार्क जैसा प्रतीत होने लगा। ग्रीन नेट न केवल पर्यावरणीय सुधार का उपाय है, बल्कि बच्चों और राहगीरों के लिए दृश्यात्मक आनंद का कारण भी बन रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...