बदायूं, सितम्बर 27 -- उघैती, संवाददाता। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार देर शाम टोल कर्मी के साथ मारपीट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। आरोपी ग्रामीणों ने निमार्णधीन टोल को पार करके एक्सप्रेस वे पर चढ़ने से रोकने पर पर हमला किया और मारपीट के दौरान उनके गले से सोने की चेन भी लूट ली। पीड़ित ने तहरीर दी। पुलिस जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के मोहननगला और गदगांव के बीच गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माणाधीन टोल बूथ पर सवारियों के आवागमन को नियंत्रित किया जा रहा है। चार दिन पहले इसी एक्सप्रेसवे पर रोटा गांव के पास हुए सड़क हादसे में दो बिसौली के सर्राफा व्यापारियों की मौत हो गई थी, सुरक्षा के मद्देनजर हाइवे पर कड़ी रोक लगाई गई थी। घटनाक्रम ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर थे। इसके बाद गंगा एक्सप्रेस वे पर आगमन पर रोक लगाई है...